Published on: 03 Oct 2025
*आईजीयू में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन।*
इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर एनएसएस इकाई ने इतिहास विभाग एवं नशा मुक्त भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सुनील कुमार एवं श्री कीमती लाल (ए.एस.आई., नारकोटिक्स विभाग) रहे, जिन्होंने युवाओं से सीधे संवाद करते हुए नशे की लत से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान पर प्रकाश डाला। अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया और युवाओं से नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
सभी स्वयंसेवकों ने यह शपथ ली कि वे स्वयं नशा नहीं करेंगे और समाज को भी नशा मुक्त बनाने में योगदान देंगे। इस कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. बिरेंद्र सिंह ने इतिहास के साक्ष्य देकर बताया कि इसके दुरुपयोग पर समाज द्वारा अंकुश लगाया जाता रहा है। वर्तमान समय में भी समाज की भूमिका ही इस पर अंकुश लगा सकते है। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों और इसके व्यक्तिगत, सामाजिक व आर्थिक हानिकारक परिणामों पर गंभीरता से प्रकाश डाला और युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर अपने और समाज के भविष्य को सुरक्षित बनायें।
योग विभाग से शिक्षक अमित कुमार ने स्वयंसेवकों को ध्यान एवं मेडिटेशन कराया, जिससे छात्रों को मानसिक शांति एवं नशा मुक्ति के लिए आत्मबल प्राप्त करने की प्रेरणा मिली। एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया, जिसने समाज में स्वच्छता और नशा मुक्ति का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान सभी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता, डॉ. प्रियंका रंगा, डाॅ. संदीप, डाॅ. अमनदीप एवं लिपिक मनजीत उपस्थित रहे।